उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि आम बजट ‘नए भारत’ की समृद्धि का संकल्प है और अंत्योदय का विजन’ है. नए भारत की आकांक्षाओं का ध्यान रखा गया है. बजट में विकसित भारत की सोच है. इस बजट में अगले 25 सालों का विजन है. इस बजट से यूपी को काफी फायदा होगा. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर अनंत संभावनाएं हैं. बजट का सबसे अधिक लाभ प्रदेश को ही मिलने वाला है. इंफ्रास्ट्रक्चर, हरित क्रांति, कौशल विकास, रेल नेटवर्क, हाईवे, जनकल्याणकारी योजनाएं में तेजी आएगी. यह बजट आशा और आकांक्षाओं का बजट है. लोक कल्याणकारी इस बजट से नए भारत और विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगी. दरअसल, सीएम आवास 5 कालीदास मार्ग पर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से केंद्रीय बजट को लेकर बातचीत की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी के साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने आगे कहा कि कल जो बजट पेश किया गया, उसमें भारत की नई परिकल्पना की गई है. ये बजट अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए है. किसान योजना के लाभ को एक साल के लिए बढ़ाया गया है.
130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य
आपको बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को पेश हुए केंद्रीय बजट के बाद ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कर कहा था कि आज प्रस्तुत हुए आम बजट 2023-24 में ‘नए भारत’ की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है, 130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है. निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.