मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री इस वक्त चर्चा में हैं। शास्त्री पर नागपुर में अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में कई मीडियाकर्मियों के सामने चमत्कार करने का दावा किया। एक नेशनल न्यूज चैनल के रिपोर्टर के चाचा का नाम लेकर मंच से बुलाया। अब ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायी इसे चमत्कार मानते हैं। वहीं, शास्त्री के विरोधी कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के अंध श्रद्धा उन्मूलन कानून के डर से वह नागपुर से रायपुर चले गए।
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता चंद्र प्रकाश पांडेय कहते हैं कि ‘भारत में अभी अंधविश्वास को लेकर कोई विशेष केंद्रीय कानून नहीं है। साल 2016 में लोकसभा में डायन-शिकार निवारण विधेयक लाया गया था लेकिन यह पारित नहीं हुआ था। हालांकि, अलग-अलग कानून हैं, जिसके जरिए इसपर रोक लगाने का काम हो सकता है।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.