कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब कुल 73 शतक हो गए। उन्होंने शतक लगाने के बाद शानदार अंदाज में जश्न मनाया। विराट ने लगातार दूसरे वनडे में शतक लगाया है। 10 दिसंबर को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी 113 रन बनाए थे। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया। उन्होंने मंगलवार (10 जनवरी) को गुवाहाटी में 113 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का 45 वनडे शतक है। कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब कुल 73 शतक हो गए। उन्होंने शतक लगाने के बाद शानदार अंदाज में जश्न मनाया। विराट ने लगातार दूसरे वनडे में शतक लगाया है। 10 दिसंबर को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी 113 रन बनाए थे।
47वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर विराट ने अपना शतक पूरा किया। इसके बाद हवा में उछले और फिर आसमान की ओर अंगुली दिखाया। विराट के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 373 रन बनाए। कोहली को अपनी पारी के दौरान दो जीवनदान भी मिले। 52 और 81 रन के स्कोर पर उनके कैच छूटे। पारी समाप्त होने के बाद जब इस बारे में विराट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैच के दौरान भाग्य का साथ होना भी जरूरी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.