फिल्म अभिनेत्रियों के चाहने वालों की कोई कमी नहीं होती। उनकी सुंदरता और फिल्मी पर्दे का चार्म और पैसा सब मिलकर उनके चारों तरफ एक जादुई आभामंडल बना देते हैं, जिससे उनके फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं। कई बार उनके फैंस इस दीवानगी की हद के पार चले जाते हैं और उनका अपहरण तक कर लेते हैं। आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें कुछ ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।
मीनाक्षी थापा
अभिनेत्री मीनाक्षी थापा तो आपको याद ही होंगी। उनकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। उस वक्त वह करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘हीरोइन’ में काम कर रही थीं। दरअसल, अमित और प्रीति ने मीनाक्षी को किडनैप कर उनकी मां से 15 लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने मीनाक्षी की मां को धमकी दी कि अगर वह उनकी मांग पूरी नहीं करेंगी तो उनकी बेटी से एडल्ट फिल्मों में काम करवाएंगे। इसके बाद मीनाक्षी की मां ने उन्हें 60 हजार रुपये दिए। हालांकि, बाद में बेरहमी से एक्ट्रेस का कत्ल कर दिया गया और उनका सिर धड़ से अलग कर दिया।
हिबा त्रबेल्सी
रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 14’ की कंटेस्टेंट रह चुकी हिबा भी एक बार किडनैप हो चुकी हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने शो के दौरान किया था। हिबा ने बताया था कि वह मानव तस्करी की शिकार हुई थीं। हिबा ने बताया था, ‘जब मैं मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए शुरू-शुरू में भारत आई थी, तब मेरे साथ धोखा हुआ। यह ऐसा पल था, जिसने मुझे तोड़ ही दिया। मैं अनजाने में मानव तस्करी की शिकार हो गई थी। यह मेरी जिंदगी का सबसे डरावना पल था। जिस इंसान पर मैंने सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसने मेरा विश्वास तोड़ा। मैं बुरी तरह टूट गई थी। मुझे बहुत बुरी तरह टॉर्चर किया गया। मेरे साथ अमानवीय बर्ताव किया गया।’ हिबा ने आगे बताया, ‘मुझे किडनैप करके एक कमरे में बंद कर दिया गया था। तीन दिन तक न तो कुछ खाने को दिया गया और न ही पानी। मैंने हिम्मत नहीं हारी और उस बुरे सपने से बाहर निकल आई।
नमिता
लोग साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री नमिता की एक्टिंग और बोल्डनेस के दीवाने हैं। मूल रूप से सूरत की रहने वाली नमिता का पूरा नाम नमिता वांकावाला है। साउथ में नमिता की दीवानगी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है त्रिची में उनके एक फैन ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश की। बाद में नमिता के कहने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। बता दें कि साउथ में नमिता को देवी की तरह पूजा जाता है। उनके एक नहीं, बल्कि तीन-तीन मंदिर हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.