न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
हार्दिक की कप्तानी में दूसरी हार
भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप
मिचेल ने खेली तूफानी पारी
डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में मिचेल ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। माइकल ब्रेसवेल एक रन और कप्तान मिचेल सैंटनर सात रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप ने 20वें ओवर में 27 रन खर्च किए। इसी ने मोमेंटम बदल दिया। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप, कुलदीप और मावी को एक-एक विकेट मिला।
भारत की पारी
177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 15 रन के स्कोर तक भारत ने तीन विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन चार रन और शुभमन गिल सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं, राहुल त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों में 68 रन की साझेदारी निभाई। ईश सोढ़ी ने इस साझेदारी को तोड़ा। सूर्या अर्धशतक से चूक गए। वह 34 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.