उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने रामायण में ‘श्रीराम’ का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है। मेरठ में जन्मे अरुण गोविल अब यहां से अपना लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने यहां से मौजूदा राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में जानिए अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अरुण गोविल की नेटवर्थ कितनी है?
दरअसल, भाजपा ने मेरठ से पहले ही प्रत्याशी को बदलने के संकेत दिए थे। हालांकि अरुण गोविल के साथ-साथ कुमार विश्वास का नाम भी चर्चाओं में था, लेकिन फाइनल उनके नाम पर मुहर लगी। पहले ही कहा जा रहा था कि बीजेपी इस बार तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को मौका नहीं देगी। अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को मेरठ कैंट में हुआ था। उनके पिता श्री चंद्र प्रकाश गोविल सरकारी ऑफिसर थे। वो जलकल विभाग में थे। इसी के साथ वो भी चाहते थे कि अरुण गोविल भी किसी सरकारी विभाग में नौकरी करें। बता दें कि मेरठ में जन्मे अरुण का बचपन शाहजहांपुर में बीता।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.