November 17, 2024 | | Udyam- UP-56-0040875 |
1200x300
FB_IMG_1673241862642
previous arrow
next arrow

बारिश-बाढ़ से यात्री परेशान, ट्रेनें रद्द होने से बढ़ी परेशानी

पुराना लोहे के पुल बंद होने से 70 से अधिक लोकल ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जबतक बाढ़ का पानी कम नहीं होता है, तब तक पुरानी दिल्ली से संचालित होने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।

भारी बारिश की वजह से ट्रेन के मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है, जो ट्रेनें चल भी रही हैं, उनकी रफ्तार परिवर्तित मार्ग की वजह से मंद है। इस वजह से वे घंटों देरी से चल रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन करने वाली 1500 से अधिक ट्रेन अभी तक प्रभावित हुई हैं। बारिश के बाद पटरियों पर जलभराव हुआ है वहीं वॉशिंग लाइन व यार्ड से भी ट्रेनों को मुख्य ट्रैक पर लाने और ले जाने में सावधानी बरतने की वजह से ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। उधर, दिल्ली में पुराने लोहे के पुल बंद होने की वजह से 17 जुलाई तक कई ट्रेनें निरस्त हैं। 291 से अधिक मेल/ एक्सप्रेस संचालित नहीं हो पा रही है तो वहीं 406 पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही भी ठप है।

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर, अंबाला, दिल्ली रेल मंडल में भारी बारिश की वजह से ट्रेनों की गति इन दिनों थमीं हुई है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में नदियां और नाले उफान पर हैं। इससे पटिरियां, वाशिंग यार्ड समेत अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। इस वजह से ट्रेनों के संचालन में बाधा पहुंच रहा है। पुराना लोहे के पुल बंद होने से 70 से अधिक लोकल ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जबतक बाढ़ का पानी कम नहीं होता है, तब तक पुरानी दिल्ली से संचालित होने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। लिहाजा अगले तीन-चार दिनों तक इन ट्रेनों के पटरी पर लौटने की उम्मीद कम ही है। हालांकि कई ट्रेनों को नई दिल्ली, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के माध्यम से चलाया जा रहा है। इन स्टेशनों पर ज्यादा दबाव होने की वजह से आउटर पर ट्रेनों की लाइन भी लग रही है। इस वजह से लंबी दूरी के कई ट्रेन के मुसाफिरों को परेशान होना पड़ रहा है।

निरस्त रहने वाली मुख्य ट्रेन
ट्रेन संख्या 14723/24 कानपुर सेंट्रल-भिवानी-कानपुर सेंट्रल, ट्रेन संख्या 14522/21 अंबाला-दिल्ली-अंबाला, ट्रेन संख्या 14507/08 दिल्ली-फजिल्का-दिल्ली, ट्रेन संख्या 12056/55 देहरादून-नई दिल्ली-देहरादून, ट्रेन संख्या 12058/57 ऊना-नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12037/38 कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15035/36 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20411 दिल्ली-सहादरा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04439 पलवल-गाजियाबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 04445 पलवल-शकूरबस्ती स्पेशल, ट्रेन संख्या 04945 निजामुद्दीन-गाजियाबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 04933 दनकौर-दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या दिल्ली-मुरादाबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 04968 गाजियाबाद-पलवल स्पेशल, ट्रेन संख्या 04486 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 04422 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 20411 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04942 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 04934 साहिबाबाद-दनकौर स्पेशल, ट्रेन संख्या 01620 शामली-दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04939 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04960 शकूरबस्ती-बल्लभगढ़ स्पेशल, ट्रेन संख्या 05000 शामली-दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 14332 कालका-दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04409 गाजियाबाद-शकूरबस्ती स्पेशल, ट्रेन संख्या 04410 शकूरबस्ती-गाजियाबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 04949 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल, ट्रेन संख्या 04954 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल शामिल है।

 

News Prasar

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.