फोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MC2 GPU, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
ओप्पो ने घरेलू बाजार में अपने नए 5जी फोन Oppo A56s 5G को लॉन्च कर दिया है। Oppo A56s 5G, 2021 के अक्तूबर में लॉन्च हुए Oppo A56 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। Oppo A56s 5G के साथ मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इसके पहले वाले मॉडल को Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था, हालांकि यह नया फोन हद तक Oppo A56 5G जैसा ही है। नए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है , Oppo A56s 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,099 चीनी युआन यानी करीब 13,322 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 15,748 रुपये रखी गई है। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री चीन में शुरू हो गई है और भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अब बात बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.2, GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Oppo A56s 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलती
है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.