लखनऊ में पीजीआई इलाके में 29 जनवरी को कुछ लोगों ने एक संगठन के बैनर तले रामचरितमानस की प्रतियां फाड़कर जलाईं थी। पीजीआई थाने में केस दर्ज कर कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में बुधवार को काशीश्वर इंटर कॉलेज प्रशासन ने आरोपी अध्यापक से तीन दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। उचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी है। मालूम हो कि पीजीआई इलाके में 29 जनवरी को कुछ लोगों ने एक संगठन के बैनर तले रामचरितमानस की प्रतियां फाड़कर जलाईं थी। पीजीआई थाने में केस दर्ज कर कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले का वीडियो वायरल हुआ तो मोहनलालगंज के स्थानीय लोगों ने एक की पहचान कस्बे के एक इंटर कॉलेज के अध्यापक के रूप में की। मामले में बजरंग दल के पूर्व प्रांत सह संयोजक अंकुर अवस्थी, गोवंश रक्षा दल के जिला प्रमुख प्रदीप सिंह ने थाने पर तहरीर दी थी।
काशीश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अध्यापक अवकाश पर चला गया है। नोटिस का संतोषजनक जवाब या जवाब न देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के मुताबिक, अध्यापक के विरुद्ध दी गई तहरीर पर पीजीआई थाने की पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई है। अब आगे की कार्रवाई पीजीआई पुलिस करेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.