बुलंदशहर में एक डीपीएस की कक्षा 11 की छात्रा ने शिक्षक पर परेशान करने का आरोप लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान देने का प्रयास किया है। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने निजी अस्पताल पहुंचकर छात्रा और उसके परिजनों से बातचीत की और पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि मामले में अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
विधायक ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी और डीएम को लिखा पत्र
विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है डीपीएस स्कूल यमुनापुर की एक छात्रा ने कॉलेज के शिक्षक के टॉर्चर से परेशान होकर स्कूल टीचर के खिलाफ सुसाइट नोट लिखकर लहर पी लिया। छात्रा पिछले छह महीने से टीचर के टॉर्चर से परेशान थी। छात्रा व उसके परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को बार-बार मामले से अवगत कराया, लेकिन स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा इस प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इससे आहत होकर छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास किया। उन्होंने मामले में कार्रवाई के बाद स्पष्टीकरण की मांग की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.