‘शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है और यह दर्शकों का दिल भी जीत रहा है। बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद से ही कई लोगों की जिंदगी संवर गई है। शो में आए हर कंटेस्टेंट में कुछ खास देखने को मिलता है और इसी वजह से शार्क भी उनसे इंप्रेस हो जाते हैं। वहीं, इन दिनों शो में आए एंटरप्रेन्योर गणेश बालाकृष्णन की चर्चाएं बहुत तेज हो गई हैं। गणेश बालाकृष्णन ने न सिर्फ अपनी कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया बल्कि लोगों को भी वह काफी पसंद आए हैं।
गणेश बालाकृष्णन ने अपने बिजनेस को बचाने के लिए हर कोशिश की और दो महीने में 35 लाख रुपए लगा दिए। लेकिन फिर भी कुछ मदद नहीं मिली। ऐसे में वह शार्क टैंक में फंडिंग लेने के लिए आए थे, पर ऐसे नहीं हो पाया। उन्हें डील मिली लेकिन फिर भी वह शार्क टैंक से खाली हाथ लौट गए। हालांकि एपिसोड आने के बाद 48 घंटों में ही कुछ ऐसा हो गया, जिसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की थी।
दरअसल, शार्क टैंक इंडिया के शार्क अनुपम मित्तल ने गणेश बालाकृष्णन को जॉब ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। इसके अलावा पीयूष बंसल और विनीता सिंह ने 33.3% इक्विटी के लिए 75 लाख देने की बात की थी, लेकिन बालाकृष्णन इस पर भी राजी नहीं हुए। ऐसे में वह खाली हाथ बिना डील किए ही शो से वापस लौट गए। हालांकि उन्हें लोगों का सपोर्ट मिलने लगा और बंद होने के कगार पर पहुंच चुकी उनकी कंपनी एक बार फिर नई उड़ान भरने के लिए तैयार हो गई। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्होंने लिखा, “हमने भारत में अपनी इन्वेंट्री लगभग बेच दी है, इसलिए हमें क्षमा करें यदि आप www.flatheads.in पर अपना साइज नहीं ढूंढ पा रहे हैं। अगर आप यूएस और यूएई में अपने दोस्तों को हमारे जूते आजमाने के लिए कह सकते हैं तो यह बढ़िया होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.