बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान में जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है और तेज रफ्तार से हवा भी चल रही है। मौसम विभाग की ओर से बाड़मेर जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को देखते हुए बाड़मेर से होकर जाने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं।
मौसम विभाग ने सभी जिलों में 3 दिन अलर्ट जारी किया है। 19-20 जून तक चक्रवात का असर रहेगा। शनिवार से कई जिलों में बारिश होने के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। जोधपुर में जिला प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं। महंगाई राहत कैंप भी 3 दिन के लिए स्थगित किए गए हैं । स्टेट ओपन स्कूल में 2 दिन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। तूफान के असर से बाड़मेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही, कोटा, डूंगरपुर, बीकानेर में बारिश हुई। प्रदेश के करीब 10 जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जालौर के चितलवाना में सर्वाधिक 3 इंच, पाली के सुमेरपुर, सिरोही के शिवगंज और माउंट आबू में भी एक-एक इंच बारिश हुई है। राजधानी जयपुर में भी देर रात और शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई।
जोधपुर में जिला कलक्टर और अध्यक्ष,आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने बिपर जॉय चक्रवात की चेतावनी के मद्देनजर आदेश जारी कर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं, कोचिंग संस्थाओं, जिम, पर्यटन स्थलों और समर कैंप आदि को आज 17 जून को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश की अवहेलना करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.