अलीगढ: स्वास्थ्य विभाग में तैनात महिला कर्मचारी ने खाया नशीला पदार्थ, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती, स्वास्थ विभाग की टीम इलाज में जुटी, तबादला होने से नाराज थी महिला कर्मचारी, एडी हेल्थ, बोली- लिखित शिकायत मिलने के बाद होगी कार्रवाई, लंबे समय से दीनदयाल हॉस्पिटल में तैनाती कर्मचारी, क्वारसी थाना इलाके के पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल की घटाना
आपको बता दें पूरी घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र जिला चिकित्सालय दीनदयाल उपाध्याय की है जहां पर एक एएनएम जिसका नाम गीता डे है का ट्रांसफर बिजौली सीएचसी केंद्र पर हुआ था। एडी हेल्थ डॉ अलका राठौर ने बताया की सुबह तकरीबन आठ बजे वह राउंड पर थीं तब उनको यह सूचना मिली । उन्होंने बताया कि एएनएम का कहना था कि उसके हाथ में फ्रैक्चर है और उसकी उम्र भी छप्पन सत्तावन साल है, स्वास्थ्य कारणों से वह शहर से बाहर सीएससी केंद्र पर जाने में असमर्थ है हालांकि एडी हेल्थ ने बताया कि एएनएम ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सीएमएस से ट्रांसफर वापस शहर में करने को कहा लेकिन इसी बात को लेकर एएनएम नाराज हो गई और नींद की गोली खा ली। पदार्थ खाने से अस्पताल के अंदर खलबली मच गई वही मौके पर एड़ी हेल्थ डॉ अलका राठौर पहुंची और एएनएम से बातचीत की महिला को आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है वहीं पूरे मामले को लेकर एडी हेल्थ का कहना है कि फिलहाल एएनएम की हालात स्थिर है और वह खतरे से बाहर है स्वस्थ होने पर उससे लिखित में शिकायती पत्र लिया जाएगा ओर उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.