मेरठ में एनकाउंटर के डर से आरोपी गले में तख्ती लटकाकर थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी करीब डेढ़ वर्ष से वांछित चल रहा था। मेरठ में परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खटकी निवासी एक आरोपी ने सोमवार को थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वह बलवे सहित दो मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस आठ आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि ग्राम खटकी में 20 जून, 2021 में शादी समारोह में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग हुई थी। एसआई सुरेश बाबू ने जांच के दौरान बलवे की धाराओं में दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान गांव के ही दो लोगों के नाम प्रकाश में आने पर कार्रवाई की। सात लोगों की न्यायालय से जमानत हो चुकी है। वहीं बलवे में फरार चल रहे आरोपी सौरभ पुत्र रामबीर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर पर कई बार दबिश दी। सोमवार को आरोपी सौरभ गिरी अपने आप को निर्दोष बताते हुए गले में आत्मसमर्पण लिखी तख्ती लटका कर थाने पहुंचा और थाना प्रभारी के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आसिफाबाद मार्ग स्थित दुग्ध प्लाट के समीप एक खेत से तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद किया।
Related Posts
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.