दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत जबरदस्त ठंड की चपेट में है. राजधानी में तो इस बार ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बड़ी बात यह है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान हिमाचल प्रदेश के शिमला-मनाली और उत्तराखंड के नैनीताल जैसे मुख्य हिल स्टेशनों से भी कम दर्ज किया गया है. शनिवार की तुलना में दिल्ली में रविवार और सोमवार को तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिमी भारत में बर्फ से ढके पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ रही है. ठंडी हवाओं की वजह से लोधी रोड, आयानगर, रिज और जाफरपुर के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.6 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, यह लगातार पांचवा दिन है, जब दिल्ली में न्यूनतम तापमान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों से कम रहा. दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
हिल स्टेशनों से भी ज्यादा ठंडी क्यों हुई दिल्ली
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जब बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से ज्यादा समय तक चलती हैं तो मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ जाती है. क्योंकि दिल्ली के आसपास कई पहाड़ी क्षेत्र हैं, ऐसे में जब इन पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर चलती है तो उसका असर दिल्ली पर भी पड़ता है और दिल्ली में ठंड बढ़ जाती है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्लीवासियों को इस हफ्ते ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.