उत्तर प्रदेश से 51 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। भाजपा ने मुजफ्फरनगर सीट से डॉ. संजीव बालियान और कैराना से प्रदीप कुमार को टिकट किया गया है। वहीं, नगीना लोकसभा सीट से विधायक ओम कुमार को टिकट दिया गया है। उधर, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल का टिकट इस बार कट सकता है।
वहीं, नोएडा से महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। बुलंदशहर में भी भाजपा ने भोला सिंह के टिकट को रिपीट किया है। वहीं, रामपुर से घनश्याम लोधी, संभल से परमेश्वर सैनी, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है। उम्मीदवारों की पहली सूची में मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अभी सस्पेंस रखा गया है। 195 उम्मीदवारों की सूची में जिस तरह से 50 साल से कम उम्र के 47 युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उससे लग रहा है कि पार्टी बाकी सीटों पर भी युवा उम्मीदवारों को ज्यादातर तरजीह देगी।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.