अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक है। वह अक्सर अपनी फिल्मों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद काफी गहरा होता जा रहा है। जिसके कारण वह सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया के द्वारा अभिनेता के परिवार वालों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया गया था। वहीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस प्रकार से घर के स्टाफ के लोग उन्हें परेशान करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आलिया की शिकायत पर कोर्ट ने अभिनेता को नोटिस भी जारी किया है।
बीते दिनों नवाजुद्दीन की पत्नी और उनकी मां मेहरूनिसा के बीच संपत्ति को लेकर काफी विवाद हुआ था। जिसके बाद नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा ने आलिया के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इसके अलावा नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा ने यह भी शिकायत में कहा था कि आलिया अभिनेता की पत्नी नहीं है।
जिसके बाद एक्टर की पत्नी ने परिवार पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी यह शिकायत धारा 509 के तहत और धारा 498ए के तहत दर्ज हुई थी। खबरों के अनुसार अब मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने आलिया की इस शिकायत पर नवाज को नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले पर आलिया के वकील ने भी आरोप लगाया था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनका परिवार आलिया को खाना, बेड, नहाने के लिए बाथरूम प्रयोग नहीं करने दे रहे हैं। साथ ही वकील ने ये भी बताया कि आलिया को घर से निकालने की भी कोशिश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.