चंडीगढ़ में उग्र प्रदर्शन: पुलिस से झड़प में निकाली तलवारें, सिख कैदियों की रिहाई की मांग, धारा 144 लागू
पंजाब के मोहाली में सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। चंडीगढ़ में घुसने की जद्दोजहद में पुलिस से तीखी बहस के बाद झड़प हुई। देखते ही देखते उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने कटार व तलवारें निकालीं। इसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी बल का प्रयोग किया। पुलिस की कार्रवाई से भड़के प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। जिस पर पुलिस ने लाठी से भीड़ को खदेड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसक झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही चंडीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.