वाराणसी के आशा महाविद्यालय में औषधि विकास और अवसर विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। उन्होंने फार्मा सेक्टर के विशेषज्ञ, स्टेक होल्डर्स और उद्यमियों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फार्मा सेक्टर के लिए पर्याप्त मैनपॉवर, बेहतर रोड कनेक्टिविटी, पर्याप्त लैंड बैंक और सुरक्षित माहौल उपलब्ध है। अब आवश्यकता है कि फार्मा सेक्टर के रिसर्च फेलो और छात्र-छात्राएं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश फार्मा का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरने जा रहा है। दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे आशा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे सत्र का उद्घाटन किया।
फार्मा बाजार में भारत की बड़ी भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले नौ साल में फार्मा सेक्टर में बहुत से नये कार्य हुए हैं। इन्हीं प्रयासों की वजह से फार्मा बाजार में भारत बड़ी भूमिका में है। कोरोना काल की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि मानवता के उस दौर में भारत ने अपनी सामर्थ्य और ताकत का प्रदर्शन दुनिया के भले के लिए किया।
शोध के साथ करना होगा नए संस्थानों का निर्माण
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.