नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकलुभावन बजट पेश कर दिया है। बजट में किसानों से लेकर नौकरीपेशा लोगों और महिलाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अहम एलान किया गया। भाजपा ने इस बजट को बहुत अच्छा बताया है। वहीं, कुछ विरोधी दलों ने भी बजट का स्वागत किया है।
- यह बजट प्रधानमंत्री जी का संकल्प आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है। एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध भारत और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है। मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी: भाजपा सांसद गौतम गंभीर
- हम बहुत खुश हैं कि इतना अच्छा बजट पेश किया गया हैः केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू
- मुझे लगता है अमृतकाल में ये हमारा रोडमैप है, हम दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें स्थान पर ले आए, इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकताः केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल
- पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है। इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
- मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं। आज की घोषणाओं के अनुसार मैं मानती हूं कि बजट में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। मैं बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा का भी स्वागत करती हूं: स्मृति ईरानी
हर राज्य का कल्याण इसमें निहित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री जी का संकल्प आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है। एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध भारत और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है। यह बजट सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी है। समाज के हर वर्ग का कल्याण इस बजट में निहित है। देश के हर राज्य का कल्याण इस बजट में निहित है। उन्होंने कहा कि यह गरीब कल्याण का बजट है। यह किसानों के उत्थान का बजट है। यह माताओं, बहनों और बेटियों को आगे बढ़ाने वाला बजट है। यह मध्यमवर्ग को सशक्त करने वाला बजट है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 7 लाख तक की आय टैक्स फ्री की गई है। यह कमजोर वर्गों के कल्याण का बजट है। यह नौजवानों का बजट है। ऐसे बजट के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का मध्य प्रदेश के साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन करता हूं और केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.