प्राइवेट सेक्टर HDFC और बंधन बैंक ने अपने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी की है. HDFC ने 2 से 5 करोड़ वाली और बंधन बैंक ने 2 करोड़ से लेकर 50 करोड़ रुपए और उससे ज्यादा की FD पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाए हैं. HDFC बैंक सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा 7.65 फीसदी इंटरेस्ट रेट देने का ऐलान किया है. वहीं, बंधन बैंक भी बैंक 365 दिन से लेकर 15 महीने से कम वाली FD पर सबसे ज्यादा 7.90 फीसदी इंटरेस्ट रेट देगा.
बैंक ने यह इजाफा 2 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये की एफडी पर किया है. इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 365 दिन से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर मैक्सिमम 7.90 पर्सेट का ब्याज देगा. इन बैंक्स की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 30 जनवरी यानी आज से लागू हैं.
15 दिन की FD पर 5% इंटरेस्ट
इंटरेस्ट रेट में इजाफे के बाद बंधन बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 15 दिन की एफडी पर 5 पर्सेट का ब्याज देने का ऐलान किया है. वहीं बैंक 16 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5.80 पर्सेट और 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 6.25 पर्सेट का ब्याज दे रहा है. दूसरी ओर बैंक 181 दिन से 364 दिन की एफडी पर अपने कस्टमर्स को 6.75 पर्सेट का ब्याज दे रहा है.
दूसरी ओर ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बंधन बैंक अपने कस्टमर्स को 365 दिन से अधिक और 15 महीने से कम की FD पर 7.90 पर्सेट का ब्याज दे रहा है. जबकि बैंक 15 महीने से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर अपने कस्टमर्स को 6.15 पर्सेट का ब्याज दे रहा है. इसके अलावा, बंधन बैंक 5 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर अपने कस्टमर्स को 5 पर्सेट का ब्याज दे रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.