पंजाब में भी एक दिल्ली के कंझावला के जैसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। अब कपूरथला के डीसी चौक में नाके पर खड़े एएसआई को छोटा हाथी चालक आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। चालक को रुकने का इशारा किया तो चालन ने रुकने की बजाय वाहन भगा लिया और एएसआई की जैकेट वाहन में फंस गई। जख्मी एएसआई को तुरंत साथी पुलिस कर्मी अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। ट्रैफिक एएसआई की मौत की पुष्टि ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने की है। मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।
एसपी इंवेस्टीगेशन हरविंदर सिंह ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे हाथी चालक की गिरफ्तारी के आस-पड़ोस के जिलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। जल्द उसे काबू कर लिया जाएगा। ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह के अनुसार इसी दौरान एएसआई मलकीत सिंह की जैकेट छोटे हाथी में फंस गई और छोटा हाथी चालक उसे घसीटते हुए करीब आधा किलोमीटर तक ले गया। जैकेट फटने पर वह वहीं सड़क पर गिर गया और इस हादसे में घायल एएसआई मलकीत सिंह निवासी अजीत नगर को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान एएसआई मलकीत सिंह का देहांत हो गया है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। थाना सिटी की पुलिस ने अगली कार्रवाई तेज कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.