बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आज यानी 13 जनवरी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थीं। कोर्ट में उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में अपना बयान दर्ज करवाया। दरअसल, कोर्ट में अभिनेत्री से पूछताछ की है कि वह महाठग सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में कैसे आईं और उन्होंने सुकेश से कई महंगे तोहफे भी लिए थे? रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा फतेही ने खुद ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया था और अपना बयान दर्ज कराने की बात कही थी। इस मामले में नोरा फतेही के वकील विक्रम सिंह चौहान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अभिनेत्री के वकील ने कहा कि आज मेरी मुवक्किल यानी नोरा फतेही कोर्ट में पेश हुईं और उन्होंने जांच में मदद के लिए मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दिया। उनका आचरण हमेशा ही आज्ञाकारी रहा है, क्योंकि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के साथ-साथ इस देश के कानूनों में अत्यधिक विश्वास है।
अभिनेत्री के वकील विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि नोरा फतेही अपने इस आचरण के माध्यम से बार-बार यह साबित कर रही हैं कि अपनी व्यवसायिक जिम्मेदारियों के बावजूद वह इस बात का ध्यान रखती हैं कि जब भी जरूरत होती है तो वह जांच में एजेंसियों की मदद करती हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले की जांच कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज और नोरा फतेही से लगातार पूछताछ की जा रही हैं। बीते दिनों ईडी ने अपनी चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा था कि जैकलिन फर्नांडीज और नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर से कई महंगे तोहफे लिए हैं। साथ ही ईडी ने कहा था कि दिसंबर 2020 में नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर से बीएमडब्ल्यू कार उपहार में ली थी, जो महबूब खान के नाम से रजिस्टर थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.