November 18, 2024 | | Udyam- UP-56-0040875 |
1200x300
FB_IMG_1673241862642
previous arrow
next arrow

अमेरिका में अचानक ठप पड़ीं सभी उड़ानें, सभी विमानों को रोक दिया गया

अमेरिका अब एक नई समस्या से जूझ रहा है. देश को अचान अपनी सभी उड़ानें कैंसिल करनी पड़ी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण पूरे अमेरिका में सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. जिसके बाद अमेरिका के तमाम एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस तकनीकी दिक्कत के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, पेरिस और मैड्रिड के यात्रियों ने अमेरिका की अपनी यात्रा रद्द होने की शिकायत की है. अमेरिकी हवाईअड्डों से उड़ान भरने वाली कम से कम 500 उड़ानों में देरी होने की सूचना मिली है.

कुछ यात्रियों ने लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट के रनवे पर घंटों फंसे रहने की शिकायत की. प्रभावित अमेरिकी हवाईअड्डों की बढ़ती सूची में न्यू यॉर्क में जेएफके हवाईअड्डा, टाम्पा, फिलाडेल्फिया, इंडियानापोलिस, होनोलूलू, रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन और जैक्सनविले शामिल हैं. एफएए ने कहा कि वह इस मुद्दे को ठीक करने की कोशिश कर रहा था. एक प्रवक्ता ने एनबीसी को बताया कि एफएए अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है. हम अंतिम जांच कर रहे हैं और अब सिस्टम को फिर से खोल रहे हैं. राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र प्रणाली में संचालन प्रभावित होते हैं. कई यात्रियों ने फंसे होने की शिकायत की क्योंकि दुनिया भर के हवाई अड्डों पर इस समस्या के चलते दिक्कत देखने को मिल रही है.

News Prasar

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.