केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (DME) और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (EPE) पर 20 हजार का चालान कटेगा। पुलिस ने शनिवार को 473 वाहनों का चालान काटा। जगह-जगह CCTV कैमरे भी लगवाए जा रहे हैं। जिससे बाइक वालों के चालान ऑनलाइन कट सकें।दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के लिए NHAI का आदेश है कि बाइक, ऑटो, टेम्पो, रिक्शे संचालित न होने दिए जाएं। आदेश कई बरस पुराना है, लेकिन अमल नहीं हो रहा था। इस वजह से हादसे बढ़ रहे थे। इन्हें देखते हुए गाजियाबाद पुलिस सख्त हो चली है। आदेश का पूर्ण अमल कराने के लिए पुलिस हाईवे पर उतर आई है। शुरुआत शनिवार से हो गई है। एक ही दिन में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 473 वाहनों के चालान काटे हैं। ADCP (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा का कहना है कि जो वाहन मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं, उनका चालान नो एंट्री में होगा। नो एंट्री की जुर्माना फीस 20 हजार रुपए है। यानि दुपहिया वाहनों का चालान भी 20 हजार रुपए का कटेगा।
Related Posts
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.