बुलंदशहर। स्कूल में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने सहारनपुर के युवक से 32 लाख की ठगी कर ली। नौकरी न लगने पर जब पीड़ित ने रुपयों की मांग की तो आरोपी टरकाता रहा। अब पीड़ित ने एसपी सिटी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
सहारनपुर जिला निवासी प्रदीप कुमार ने शनिवार को एसपी सिटी को मिलकर बताया कि नई मंडी क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ उनकी जान-पहचान है। आरोपी ने कहा कि वह इंटर कॉलेज में नौकरी लगवा सकता है। जब आरोपी से अपने बेटे की नौकरी लगवाने की बात की तो आरोपी ने 32 लाख रुपये की मांग की। करीब पांच साल पहले आरोपी को 32 लाख रुपये की धनराशि दे दी। इसके बाद आरोपी बार-बार नौकरी लगवाने का आश्वासन देता रहा लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। कुछ समय बाद ही कोविड महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया, जिसके चलते वह शिकायत दर्ज नहीं करा सका। लॉकडाउन के बाद जब उन्होंने दोबारा से धनराशि की मांग की तो आरोपी बार-बार आश्वासन देता रहा। फोन कॉल पर भी झूठा आश्वासन दिया गया, लेकिन न तो नौकरी लगवाई और न ही धनराशि वापस दी। जिसके चलते उन्होंने एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की।
जब आरोपी को बुलाया तो उसने जल्द ही धनराशि वापस करने की बात कही और इसके लिए शपथ पत्र भी दिया, लेकिन अब तक कोई धनराशि वापस नहीं दी गई है। पीड़ित ने अब शुक्रवार को फिर से एसपी सिटी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान आरोपी ने फिर से जल्द धनराशि वापस करने की बात कही, जिस पर एसपी सिटी ने आरोपी को फटकार लगाई और धनराशि न देने पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की चेतावनी दी।
मामले की शिकायत मिली है। आरोपी ने जल्द धनराशि वापस करने का आश्वासन दिया है। इसके लिए आरोपी से शपथ पत्र लिया जाएगा। जल्द धनराशि न मिलने पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.