राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मलखम चैंपियनशिप आयोजित करने जा रहा है। यह चार दिवसीय प्रतियोगिता श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में क्रीडा प्रांगण में 22 से 25 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। जिसमें 65 विश्वविद्यालयों की 130 टीमें भाग लेंगी। विश्वविद्यालय के दोधपुर कैंपस पर कुलपति डॉ चंद्रशेखर, कुलसचिव महेश कुमार, वित्त अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, विश्वविद्यालय क्रीडा समिति के उपाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार गुप्ता तथा सचिव डॉ शाहनवाज खान ने मलखम चैंपियनशिप की जानकारी दी। चार दिवसीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मलखम चैंपियनशिप श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम, क्रीडा प्रांगण में 22से 25 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के नव निर्माणाधीन लोधा कैंपस में राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकि करेंगे।
ज्ञातव्य है कि मलखम्ब भारत का एक पारम्परिक खेल है जिसमें खिलाड़ी लकड़ी के एक उर्ध्व खम्भे या रस्सी के उपर तरह-तरह के करतब दिखाते हैं। वस्तुतः इसमें प्रयुक्त खम्भ को ‘मल्लखम्भ’ ही कहा जाता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.